ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
सहसवान में पूर्व में निष्काषित लोगो को शामिल कर सपा लूट रही वाह वाही:ओमकार सिंह
आज दिनाँक 15 फरवरी 2020 को सपा में उन लोगो को कांग्रेस का बताया जा रहा जिनको पूर्व में ही कांग्रेस से निकाल दिया गया है एवम कांग्रेस के युवा संगठन को 23 दिसम्बर 2019 को जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद द्वारा ही भंग किया जा चुका है जिसकी जानकारी तमाम मीडिया भाइयों एवम वरिष्ठ पदाधिकारीगण को सूचना दे दी गयी थी एवम पूर्व में ज्ञात हो प्रदेश में जिला कार्यकारिणी भंग है जिसमे कोई भी जिला कार्यकारिणी पद पर नही है जिनको सपा में ले कर सपा कांग्रेस का नाम इस्तेमाल कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है