*बसपा एम.एल.सी महमूद अली ने अपनी निधि से कोविड केयर फंड में और कोरोना रोकथाम  के लिए दिए 1करोड़ रुपये *


बसपा एम.एल.सी महमूद अली ने अपनी निधि से कोविड केयर फंड में और कोरोना रोकथाम  के लिए दिए 1करोड़ रुपये 


 



सहारनपुर-आज दिनांक 07/04 /2020 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा के आदेशानुसार देश के अंदर कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशहित वह जनहित मे माननीय बहन कुमारी मायावती ने सभी सांसदो विधायको एम एल सी को आदेश दिया था कि वह अपनी निधि से एक एक करोड रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे बहन जी के आदेशानुसार सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली मंडल के एमएलसी मान्य महमूद अली M.L.C ने आज जिलाधिकारी को लेटर लिखकर अपनी विधायक निधि से 70 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कोविड केयर फंड को स्वीकृत  करने के लिए भेज दिया गया है इससे पहले भी महमूद अली एमएलसी ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली तीनो जिलो में 10,10लाख ₹ कोरोना वायरस महामारी में दिए थे ।