*बदायूं/इस्लामनगर:- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग परेशान,18 घंटे के आपेक्ष 2 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली*

बदायूं/इस्लामनगर:- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग परेशान,18 घंटे के आपेक्ष 2 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली (रिपोर्टर:- रनजीत कुमार इस्लामनगर ) बदायूं:- इस्लामनगर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। निर्धारित 18 घंटे के सापेक्ष 2 घंटे से भी कम बिजली सप्लाई ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही है। वहीं बिजली कटौती के लिए बार-बार लोकल फॉल्ट का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते है। इस्लामनगर विद्युत उप केंद्र के अल्लैहपुर फिटर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की हालत बदतर है। शासन के तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई निर्धारित की गई है, लेकिन इस्लामनगर ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे से अधिक सप्लाई नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली सप्लाई की हालत यह है कि दिन व रात में कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं है। बिजली कब आएगी और कब कट जाएगी, इसका पता नहीं चल पाता है। यहां तक की कभी-कभी पूरी रात व दिन बिजली गुल रहती है। बिजली अधिकारी व लाइमैन से पूछने पर कभी बताया जाता है बिजली के पोल पर लगा इंसुलेटर खराब हो गया था बदला जा रहा है, कभी तार टूटने और कभी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित रहती है। लोकल फॉल्ट के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 15 घंटे बिजली गुल रहती है। रात में बिजली गुल होने से लोग सड़क पर टहलते हुए रात बिताने को मजबूर रहते है। हालत यह हो गए है कि लोगों के घरों के इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे है और टंकियों में पानी नहीं भर पाता है रोजमर्रा के कार्य करने में लोगो को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे है।