*बदायूँ लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां*

बदायूँ लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां अजय गुप्ता संवाददाता उसहैत (बदायूँ)लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी कुमार प्रशांत के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां गददार चीन ने कोरोना वायरस दुनिया भर में फैलाकार लाखों की तादाद में जाने चली गयी और लाखों लोग इस महामारी से ज़िन्दगी मौत से जूझ रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग खबरें आप तक पहुंचने वाले पत्रकार सफाई कर्मी जान की बगैर परवाह कर दिन रात एक किये हैं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरे देश मे लाॅक डाउन घोषित कर रखा आदेश पर यूपी की योगी सरकार ने साप्ताहिक व नखासा बाजार पर प्रतिबंध लगा रखा है परन्तु जनपद बदायूँ थाना उसहैत की चर्चित चौकी कटरा सहादतगँज के बड़ा नखाना व साप्ताहिक बाजार लिलवाँ में शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद यहाँ के ठेकेदार बाजार लगाकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है जबकि थाना उसहैत के गाँव चिरानी में एक कोरोना पाॅजिटिव मिलने से नगर से देहात तक हाहाकार मच चुका और चिरानी सील हो चुका है अगर उच्च अधिकारीगणोँ लिलवाँ बाजार में एकत्र भीड़ पर ध्यान नहीं दिया तो यहाँ के हालात भी भयंकर होगें ।