*एस डी एम के आदेश की अवहेलना खनन कराती रही मूसाझाग पुलिस*

मूसाझाग। एस डी एम के आदेश की अवहेलना खनन कराती रही पुलिस। क्षेत्र में काफी लंबे समय से जे सी बी मशीनों के द्वारा लगाता खनन चल रहा है जहां न जे सी बी मालिकों के पास खनन करने का कोई बैध प्रपत्र है पर पुलिस और अधिकारियों के सरंक्षण में पिछले कई महीनों से मूसाझाग क्षेत्र में अबैध रूप से खनन हो रहा है अगर किसी के पास खनन की परमिशन है तो रात में खनन क्यों किया जाता रात को जे सी बी मशीनों द्वारा खनन करने से यह साबित होता है कि जे सी बी मालिको के पास खनन करने की कोई परमिशन नहीं है खनन का काम अधिकारियों और पुलिस की सांठगांठ से चल रहा है जिससे स्पस्ट है कि अभी भी सरकारी तंत्र में भरस्टाचार व्याप्त है जहां बुधवार की रात में मूसाझाग के गाँव सराय पिपरिया में जे सी बी से अबैध खनन किया जा रहा था नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एस डी एम दातागंज को रात्रि समय 10 बजकर 3 मिनट पर काल की गई जिसमें एक मिनट बीस सेकेंड बात हुई उसके बाद एस डी एम दातागंज ने जे सी बी बन्द कराने को कहा पर ऐसा नही हुआ और रातभर लगातार खनन होता रहा इससे स्पस्ट होता है है कि कहीं न कहीं सरकारी तंत्र भी इस अबैध खनन कराने में संलिप्त है। इस सम्वन्ध में एस डी एम दातागंज के वी सिंह ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी मैने एस ओ ललित भाटी को खनन कर रही मशीन व ट्रेक्टर गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया था । वहीं इस सम्वन्ध में एस ओ ललित भाटी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।