*पत्रकार की फेसबुक आईडी हैंग करके सभी मित्रों से पैसे ठगने को लेकर डाल रहा मैसेज*

*पत्रकार की फेसबुक आईडी हैंग करके सभी मित्रों से पैसे ठगने को लेकर डाल रहा मैसेज* पत्रकार सुरजीत सिंह चौहान दैनिक शाह टाइम्स अखबार मूसाझाग के पत्रकार की फेसबुक मैसेंजर आईडी किसी व्यक्ति ने हैंग कर ली है जिससे वह जितने भी मित्र हैं उनसे अपनी लड़की की तबीयत खराब कहकर पैसे मांग रहा है जब इसकी जानकारी पत्रकार सुरजीत चौहान कोही तभी उन्होंने तुरंत ही अपनी फेसबुक आईडी मैसेंजर व्हाट्सएप पर मैसेज डाला कि कोई भी भाई फ्रॉड इंसान की झांसी में ना आए क्योंकि वह फेसबुक आईडी हैंग करके सभी भाइयों से पैसे ठगने मैसेज डाल रहा है कृपया उसके झांसे में ना आए संवाददाता अतिराज सागर


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image
सहसवान में पूर्व में निष्काषित लोगो को शामिल कर सपा लूट रही वाह वाही:ओमकार सिंह
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image