*महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*


महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी एंकर :- जनपद बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के सराह बरौलिया में एक महिला का शव दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने शव पोटरमार्टम के लिए भेज दिया। सराह बरौलिया गांव जंगल मे शौच को गये ग्रामीणों की नजर झड़ियों में पड़े एक महिला के क्षत विक्षत शव पर पड़ी। इससे दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने गांव के लोगों को खबर दी। पूरे क्षेत्र में महिला का शव मिलने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार , सीओ बिल्सी संजय रेड्डी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वहां से निकलवाया।  पुलिस ने शिनाख्त कराने का भी काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला का शव देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे लगभग चार पांच दिन पूर्व का हो और कोई महिला की हत्या कर उसके शव को यहां झाडिय़ों में फेंक गया हो। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया । विजुअल :अन्य वाइट : संजय रेड्डी क्षेत्राधिकारी बिल्सी बदायूं से राजीव सक्सेना की